Khajuraho Film Festival: खजुराहो फिल्म फेस्ट की आखिरी शाम में पहुंचे दिग्गज, कुछ इस तरह हुआ समापन
Dec 12, 2022, 10:53 AM IST
Khajuraho Film Festival: खजुराहो फिल्म फेस्टिवल का समापन रविवार को हो गया. इसमें राज्यपाल मंगूभाई पटेल और खजुराहो सांसद प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा शामिल हुए. कार्यक्रम में अपना संबोधन देते हुए राज्यपाल ने फिल्म फेस्टिवल मनोरंजन के साथ रोजगार के अवसर भी देता है. एक दिन ये फेस्ट विश्व विख्यात होगा. उन्होंने फिल्मी दुनिया से आजादी और समाज के नायकों को युवाओं तक पहुंचाने की अपील की. वहीं प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि वो इस तरह के आयोजनों के लिए हमेशा सहयोग करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने जनता से G-20 सम्मेलन के लिए ग्रीन खजुराहो की अपील की. कार्यक्रम के अंत में देश विदेश के तमाम कलाकारों का सम्मान किया गया.