VIDEO: उग्र सांड का कहर! युवक को उठा-उठाकर पटका, वीडियो वायरल
Khandwa Video: खंडवा में आवारा सांड ने एक युवक पर हमला कर दिया. सांड ने युवक को उठाकर बीच सड़क पर पटक दिया. गनीमत यह रही कि युवक को कोई चोट नहीं आई और वह पूरी तरह स्वस्थ है। मामला खंडवा जिले के खेड़ी गांव का है. यहां पिछले कुछ दिनों से एक आवारा सांड बाजार में उत्पात मचा रहा था. इससे पहले भी वह दो युवकों और एक महिला पर हमला कर चुका है.