Video: इतनी ज्यादा कपास आई कि 4 दिन के लिए बंद करनी पड़ी मंडी
Nov 26, 2020, 18:50 PM IST
खंडवा अनाज मंडी में बंपर आवक से 30 नवंबर तक मंडी में कपास खरीदी बंद कर दी गई. 70 साल बाद यह ऐसा पहला मौका है जब इतनी अधिक मात्रा में कपास की पैदावार हुई. 700 वाहनों और बैलगाड़ियों में किसान इतनी कपास लेकर पहुंचे की 35 एकड़ की मंडी छोटी पड़ गई.