MP के रिहायशी इलाके में देर रात 30 से ज्यादा धमाके, घर छोड़कर भागे लोग ,देखिए VIDEO
Khandwa fire in gas cylinder: खंडवा जिले में बुधवार रात को बड़ा हादसा हो गया. रहवासी इलाके में स्थिति एक गैस गोदाम में अचानक आग लग गई. जानकारी के मुताबिक री-फीलिंग के दौरान आग लगने के बाद गैस की टंकियों में विस्फोट होते गए. शाम 8:00 बजे से चल विस्फोट रात 11:00 बजे तक चलते रहे. लोगों ने 30 से ज्यादा बार धमाके की आवाज सुनी. इसके बाद आस-पास का पूरा इलाका खाली हो गया. आग लगने के बाद लगभग छह फायरफाइटर और 10 से ज्यादा पानी के टैंकरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा. इस घटना में तीन लोग झुलसे हैं. देखिए VIDEO