Gangaur Gurwa: मध्यप्रदेश के इस जिले में अनोखा रिवाज! जानिए जूठी पत्तल उठाने के लिए क्यों लगती है बोली?
Gangaur Gurwa festival: खंडवा में निमाड़ का सबसे बड़ा लोकपर्व गणगौर धूमधाम से मनाया जा रहा है. शिव-पार्वती की आराधना के इस पर्व में भक्ति का माहौल है. गुरवा समाज में 100 साल पुरानी अनोखी परंपरा है, जिसमें भंडारे में जूठी पत्तल उठाने के लिए बोली लगती है. यह परंपरा समाज में समानता का भाव बनाए रखने के लिए शुरू की गई थी. गणगौर में रणुबाई और धणीयार राजा की पूजा की जाती है.