Khandwa Lok Sabha seat: जब खंडवा के रण में उतरी थीं इंदिरा गांधी, वोट के लिए गांव-गांव घूमीं
Khandwa Lok Sabha seat History: खंडवा लोकसभा सीट की बात करें तो यहां चौथे चरण में चुनाव होगा. इस रण के लिए बीजेपी ने मौजूदा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल पर भरोसा जताया है. वहीं उन्हें शिकस्त देने के लिए कांग्रेस की तरफ से नरेंद्र पटेल मैदान में हैं . बता दें कि खंडवा सीट का ऐतिहासिक महत्व है. यहां एक चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे कुशाभाऊ ठाकरे के खिलाफ प्रचार करने पहुंची थीं, तो चलिए आपको उस किस्से के बार में बताते हैं...