Khandwa News: खंडवा में 2 किसानों के घरों में लगी आग, घटना में लाखों का नुकसान
Khandwa News: खंडवा जिले के पिपलोद थाना क्षेत्र के बामंदा गांव में आधी रात को दो किसान के घरों में आग लग गई. बामंदा गांव में आधी रात को किसान श्रीराम मार्को और रामलाल पटेल के घर में आग लग गई. आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. आग इतनी भीषण थी कि घरेलू सामान, सोने-चांदी के आभूषण, मवेशी और 4 लाख रुपए नकद जलकर राख हो गए. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फायर ब्रिगेड की गाड़ी देर से मौके पर पहुंची. सुबह राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया और पंचनामा बनाया.