Khandwa News: आग का गोला बन गई चलती हुई कार, खाक होने से पहले 4 लोग ऐसे बचे
Khandwa News: खंडवा में सड़क पर चलती कार में आग लग गई. कार तो जलकर खाक हो गई. हालांकि, इसमें सवार 4 लोगों की जिंदगी बच गई. बताया जा रहा है सभी लो खंडवा से इलाहाबाद के लिए निकले थे. इस दौरान खंडवा से हरसूद रोड पर (आशापुर पुलिस चौकी क्षेत्र) रजूर के पास हादसा हो गया. आग लगते ही कार में सवार लोग जान बचाकर उतर गए. हरसूद से पुलिस और फायर फाइटर मौके पर पहुंची. इसके बाद आग को बुझाया गया. आग लगने के कारण फिलहाल सामने नहीं आया है.