खरगोन में वेदा नदी उफान पर, अपरवेदा डेम के खोले गए 5 गेट, देखिए वीडियो

Tue, 19 Jul 2022-10:42 am,

खरगोन के झिरन्या इलाके में तेज बारिश से वेदा नदी उफान पर है. नदी में बाढ़ से अपरवेदा डेम पूरी तरह से भर चुका है. फिलहाल 316.50 मीटर तक पानी का लेवल भर गया है. इस लेबल पर बांध के 9 ,में से 5 गेट एक मीटर तक खोले दिए गए हैं. बांध के गेट खोलने के बाद विहंगम दृश्य को देखने लोग पहुंच रहे हैं. पिछले वर्ष यह बांध पूरे बारिश काल में नहीं भरा था, लेकिन इस बार वेदा नदी तेज बारिश से बमनाला, लल्ली टेमरनी इलाकों में उनफती हुई दिखाई दे रही है. नदी किनारे निचले हिस्सों में रहने वाले लोगों को अलर्ट किया गया है. वहीं मछवारे जान जोखिम में डालकर उफनती नदी में मछली पकड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. मछवारों द्वारा इतनी बड़ी लापरवाही कभी भी हादसों में बदल सकती है. आप भी देखिए वीडियो.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link