खरगोन में बाबा विश्वनाथ ने किया नौका विहार, बोल बम के जयघोष से गूंज उठा नर्मदा घाट
Mon, 08 Aug 2022-10:39 am,
खरगोन: भगवान काशी विश्वनाथ का खरगोन जिले की पर्यटन एवं धार्मिक नगरी महेश्वर में प्राचीन प्रसिद्ध मंदिर है. सावन सोमवार को यहां पूजन दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ जुटती है. वर्षो से परंपरा चली आ रही है कि सावन के आखरी सोमवार से एक दिन पहले रविवार शाम को भगवान काशी विश्वनाथ मां नर्मदा में नौका विहार करते हैं. इसलिए कल सावन के आखिरी सोमवार एक दिन पहले रविवार को श्रद्धालुओं ने काशी विश्वनाथ भगवान का श्रृंगार कर नर्मदा नदी में नौका विहार कराया गया. इस दौरान दौरान महेश्वर का नर्मदा घाट काशी विश्वनाथ, नर्मदे हर और बोल बम के जयघोष के साथा ढोल नगाड़े से गूंज उठा. नर्मदा नदी में यह दृश्य देख लोग भक्तिमय हो गए.