भुजरिया पर्व की धूम! 71 वर्षीय MLA ने शौर्य का प्रदर्शन कर खींचा सबका ध्यान
Khargone MLA Balkrishna Patidar: खरगोन में भुजरिया पर्व के चल समारोह में उत्साह का माहौल रहा. पाल क्षत्रिय समाज के इस आयोजन में युवाओं ने शौर्य प्रदर्शन किया और 71 वर्षीय पूर्व कृषिमंत्री व विधायक बालकृष्ण पाटीदार ने भी बनेट घुमा कर शौर्य का अद्भुत प्रदर्शन किया. उनके इस प्रदर्शन ने सबका दिल जीत लिया. भजन-कीर्तन की ध्वनि के बीच हजारों लोग इस पर्व में शामिल हुए. भुजरिया माता को नदी में विसर्जन के बाद सभी ने एक-दूसरे को भुजरिया पर्व की बंधाई दी, और छोटों ने बड़ों का आशीर्वाद लिया.