Khargone News: लोकसभा चुनाव से पहले मिट्टी में बही शराब, देखिए वीडियो
Khargone News: लोकसभा चुनाव से पहले अवैध और कच्ची शराब को लेकर आबकारी विभाग की कारवाई सामने आई है. ग्राम कुम्हार खेड़ा ,बनहुर, खड़क्याघाट सहित अन्य स्थानों पर दबिश देकर तीन हजार लीटर महुआ लाहन जब्त किया गया है. मौके से 245 लीटर हथगली कच्ची शराब जब्त हुई है जिसकी अनुमानत लागत 3 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है. सहायक आबकारी अधिकारी शैलेंद्र मोरे ने बताया लोकसभा चुनाव को देखते हुए विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है.