MP News: अनियंत्रित होकर नहर में गिरी कार, बहा पूरा परिवार, देखें वीडियो
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. बड़वाह शहर के पंचवटी होटल के पास नर्मदा नदी की मुख्य नहर में एक कार अनियंत्रित होकर गिर गई. कार में एक 7 साल की मासूम समेत दंपति सवार थे. इस हादसे में पति ने तो जैसे-तैसे तैर कर अपनी जान बचा ली, लेकिन पत्नी और मासूम की जान चली गई. परिवार ओंकारेश्वर दर्शन के लिए जा रहा था. इस दौरान अचानक पंचवटी होटल के सामने नर्मदा नहर से गुजरते समय कार तेजी से अनियंत्रित होकर नर्मदा नहर में जा गिरी.