सड़क पर लगा था JCB का काम, टकराया सवारी से भरा ई-रिक्शा, CCTV में कैद हुआ मौत का मंजर
Khargone News: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में सवारी लेकर जा रहा ई-रिक्शा एक JCB मशीन से टकरा गया. घटना जिले के गोगांवा थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर रोड की है. यहां पानी की टंकी के पास JCB मशीन काम कर रही थी. इस दौरान मुहम्मदपुर से गोगांवा आ रहा ई-रिक्शा JCB से टकरा गया. इस हादसे में मौके पर ही एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं समेत 5 लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही गोगांवा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. ये घटना CCTV में कैद हो गई है, जिसका वीडियो सामने आया है.