Khargone News: मेले में टुट गया बच्चों से भरा झूला, सामने आया इस तरह का वीडियो
Khargone News: खरगोन जिला मुख्यालय से कुछ दूर स्थित गोगांवा मेले में बड़ी घटना टल गई है. यहां झूले का एक हिस्सा टूटने से अफरातफरी मची गई थी. हालांकि, लोगों की सजगता ने बच्चों को बचाया जा सका और किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई. गोगांवा थाने के जगदम्बा माता मेले की घटना है. इसका वीडियो अब सामने आया है.