MP News: रंगपंचमी का रंग फीका! डेम बना युवक की मौत का कुआं, वीडियो में कैद हुई दिल दहलाने वाली घटना
Khargone News: खरगोन में रंगपंचमी का जश्न मातम में बदल गया. 21 साल का गणेश गायकवाड़ नर्मदा नहर में पिपरी डेम डूब गया. गणेश को तैराकी का शौक था और वह रंगपंचमी के दिन पिपरी बांध पर नहाने गया था. तेज धारा में फंसकर वह भंवर में डूब गया. घटना का लाइव वीडियो सामने आया है, जिसमें गणेश को डूबते हुए देखा जा सकता है. आज गोगांवा अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.