Theft in Temple: देवी दरबार में चोरों का धाबा, सामने आया आनंदेश्वर मंदिर का CCTV वीडियो
Jan 12, 2023, 10:44 AM IST
Khargone News: खरगोन जिले के बड़वाह के एमजी रोड पर आनंदेश्वर मंदिर में चोरी (Anandeshwar Mandir) का मामला सामने आया है. यहां घुसे चोरों को मंदिर में कुछ नहीं मिला तो उन्होंने मंदिर की एलसीडी पर ही हाथ साफ कक दिया. वारदार मंदिर में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई है. पुलिस इसी के आधार पर अब चोरों की तलाश कर रही हैं. घटना मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात की बताई जा रही है. चोरों ने ववारदात को अंजाम देते समय मुंह में कपड़ा बांध रखा था.