Khargone: प्याज के भाव ने निकाले किसानों के आंसू, 2 रुपए किलो में प्याज बेचने को मजबूर किसान, लागत भी नहीं निकल रही
May 23, 2023, 10:55 AM IST
मध्य प्रदेश के खरगौन जिले में प्याज की फसल ने किसानों को रुलाना शुरू कर दिया है. प्याज के भाव अब किसानों के आंसू निकलने लगे हैं. किसानों को प्याज पर लगाई लागत के भी पैसे नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में किसानों के प्याज की फसल खेतों में पड़ी हुई है. क्योंकि उसको निकालने के लिए किसानों को मजदूरी महंगी पड़ रही है. इससे ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.