हादसों का मातम: खरगोन टैंकर ब्लास्ट में कई लोग झुलसे, शव बन गया कंकाल
Oct 26, 2022, 12:00 PM IST
पलटते ही टैंकर में आग लग गई जिससे वो जलकर फट गया. हादसे में 23 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं. दो की मौके पर मौत हो गई. घायलों का जिला अस्पताल खरगोन में इलाज जारी है. कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम एसपी धर्मवीर वीर सहित स्वास्थ्य अमला मौके पर हैं.