प्रेम नगर में हुई अनोखी शादी! बछड़ा-बछिया की शादी में झूम उठे 4 गांव के लोग, देखें वीडियो
Dec 15, 2022, 18:36 PM IST
मध्य प्रदेश के खरगोन में बछड़े-बछिया की अनोखी शादी हुई. इस शादी में जहां बछड़े की बारात धूमधाम से निकाली गई, वहीं बछिया के घर भी बेटी के तरह से शादी की तैयारी की गई थी. लक्ष्मी नामक बछिया और नाराणण नामक बछड़े की शादी वैदिक मंत्रोच्चार से हुई. इस शादी में चार गांव के लोग सम्मिलित हुए और करीब हजार लोगों ने भोजन किया. बछिया-बछड़े के इस अद्भुत विवाह की चारों तरफ चर्चा हो रही है. देखिए वीडियो...