VIDEO: खरगोन में काल बनी SDM की स्कॉर्पियो! इको को मारी टक्कर, 2 की मौत
Khargone Video: खरगोन कोतवाली क्षेत्र के जवाहर मार्ग पर आज एक स्कॉर्पियो और इको वाहन में भीषण टक्कर हो गई. तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो वाहन ने इको वाहन को टक्कर मार दी. घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 5 घायल हो गए. घायलों का इलाज जिला अस्पताल खरगोन में चल रहा है. मृतक और घायल इको वाहन में सवार थे. सभी खरगोन के पास डालकी गांव के रहने वाले हैं. वे एक बारात में शामिल होने बुरहानपुर जा रहे थे. बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो एसडीएम सेंधवा की है। गाड़ी की नंबर प्लेट पर एसडीएम लिखा हुआ था.