Khargone News: तपती गर्मी में सड़कों पर उतरे SP, खुद ट्रैफिक जवानों को पिलाई छाछ
Khargone Latest News: मध्य प्रदेश के खरगोन एसपी धर्मराज मीना की अनूठी पहल. खरगोन एसपी ने खुद चौराहों और सिग्नल पर जाकर ट्रैफिक कर्मियों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए छाछ पिलाई. उन्होंने सड़कों पर उतरकर ट्रैफिक कर्मियों को गर्मी से बचाने के लिए ठंडी छाछ पिलाई. उन्होंने खुद शहर के बस स्टैंड, गायत्री तिराहा और बावड़ी स्टैंड पर ठंडी छाछ के पैकेट बांटे. उन्होंने पूरे जिले के ट्रैफिक कर्मियों को ठंडा छाछ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. गौरतलब है कि खरगोन में तापमान 44 डिग्री है.