Video: पाइप लाइन फूटते ही निकली पानी की बौछार, हजारों लीटर पानी खेतों में बहा
Khargone: खरगोन जिले के मंडलेश्वर क्षेत्र में आने वाले जलूद गांव के पास पानी की पाइप लाइन फूट गई. जिससे हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया. वहीं पाइप लाइन फूटने से पानी खेतों में भी भर गया. जिससे केले समेत दूसरी फसलों को नुकसान हो सकता है. बता दें कि मंडलेश्वर के जलुद से नर्मदा नदी का पानी पीएचई विभाग की पाइप लाइन से इंदौर तक सप्लाई किया जाता है.