पहले पत्नियों ने पतियों को डंडे से पीटा, फिर खुशी में जमकर किया डांस, देखें Video
Viral Video: खरगोन जिले के धूलकोट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, क्योंकि इस वीडियो में पत्नियां अपने पतियों को डंटे से पीटती हुई नजर आ रही हैं. हालांकि यह सब एक पुरानी 'गुड़-तोड़' परंपरा के तहत हो रहा है. दरअसल, आदिवासी दरबार भिलाला समाज सालों से यह परंपरा निभा रहा है. जहां एक एक बड़े मैदान में 12 फीट के खंबे पर लाल कपड़े में गुड़ की पोटली बांधी जाती है. पुरुषों को मटकी फोड़ की तर्ज पर एक के ऊपर एक खड़े होकर खंबे से उस गुड़ बंधे लाल कपड़े की पोटली को खोलकर निकालना होता है, वहीं महिलाएं उनका इंतजार करती हैं, जैसे ही पुरुष वर्ग झुंड में पहुंचते हैं तो महिलाएं उन पर लाठियां बरसाना शुरू कर देती हैं. यह परंपरा 150 से भी ज्यादा पुरानी है. ऐसे में धूलकोट में जब यह परंपरा फिर से निभाई गई तो उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.