कंधे पर पति को बैठाया, भाईयों ने मारा, काका के घर गई महिला को दी खौफनाक सजा VIDEO
Jul 06, 2022, 09:47 AM IST
2 दिन पहले ही देवास में एक महिला के साथ हैवानियत की हदें पार की गई थी. अब खरगोन से ठीक वैसे ही खबर सामने आ रही है. जहां पर महिला के कंधे पर पति को बैठाकर पूरे गांव में घुमाया गया. बता दें कि महिला पति का घर छोड़ अपने काका के घर रहने चले गई थीं. इसी से नाराज पति और महिला के भाईयों ने उन्हें ये सजा दी. घटना खरगोन जिले के ऊन थाना क्षेत्र के केली की है. इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. Video