खाट पर सो रहा था शख्स, तभी निकल आया कोबरा, देखिए फिर क्या हुआ VIDEO
Jul 21, 2022, 10:38 AM IST
कोरबा: अगर आप भी बारिश के समय में लोहे के पाइप से बने खाट पर सोते हैं तो सावधान हो जाइये. क्यूंकि खाट में सांप घुसा हो सकता है. जी हां, आपने सही सुना. लोहे के पाइप से बने खाट में सांप घुस सकता है और ये हुआ है छत्तीसगढ़ की ऊर्जाधानी कोरबा में, जहां पोड़ी बहार में रहने वाले नारद पटेल के घर के खाट में Cobra सांप घुस गया था और जब उसका साला खाट पर आराम फरमाने लेटा तो सांप फन फैलाए एक दम बाहर निकल गया. जिसे देख खाट पर आराम फरमा रहे शख्स के होश उड़ गए. देखिए ये Video