Khelo India Youth Games: महेश्वर के सहस्त्रधारा में स्पोर्ट्स गेम्स आज से शुरू, 15 राज्यों के 32 खिलाड़ी दिखाएंगे जौहर
Feb 06, 2023, 08:55 AM IST
खरगोन जिले के महेश्वर सहस्त्रधारा में आज खेलो इंडिया यूथ गेम्स (khelo india youth games) के तहत व्हाट इज स्पोर्ट्स का शुभारंभ (launch) होगा, इसके तहत कैनो स्लेलम गेम्स होंगे. इसके लिए सहस्त्रधारा में खास तैयारियां की गई हैं, साथ ही ये प्रतियोगिता दो दिन तक चलेगी और अधिक जानकारी के लिए देखिए पूरी वीडियो..