खेसारी लाल के `नथुनिया` वाले गाने पर गोरी भाभी ने हिलाई ऐसी कमर, चारों ओर हो रही चर्चा
Dec 22, 2022, 16:11 PM IST
Desi Bhabhi Dance Video: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का गाना 'नोट बरसे ला तोहरा नथुनिया प' सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इस गाने पर एक देसी भाभी का डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लाल साड़ी पहन देसी भाभी जमकर कमर लचकाते हुए नजर आ रही हैं. आप भी देखिए भाभी के डांस का ये वायरल वीडियो...