खेसारी लाल के गाने पर देसी भाभी ने ब्लैक ड्रेस में मचाया तहलका, वीडियो वायरल
Nov 04, 2022, 23:33 PM IST
Khesari Lal Yadav Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. इन दिनों उनके गाने 'एगो नचनिए खातिर कनिया के भूलाइले गइले ना' पर लोग रील बनाकर सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं. इस समय इस गाने पर एक देसी भाभी के डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देसी भाभी खुले छत पर कमरतोड़ डांस करती हुई नजर आ रही हैं. आप भी देखिए भाभी के डांस का वीडियो...