Sapna Choudhary ने ये क्या कर दिया? पहली बार दिखा ये रूप, Viral हुआ वीडियो
May 14, 2023, 12:27 PM IST
khet me sapna choudhary: हरियाणवी डांसर (haryanvi dancer) सपना चौधरी (sapna choudhary) का एक वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहा है. इसमें वो खेंतो पर काम कर रही हैं. सपाना ट्रैकटर की ट्रॉली में बैठी हैं और कह रही है 'मेरा ड्राइवर बेकार है'. इसके बाद वो खेत में फसल के गठ्ठे को भी उठाती नजर आ रही है.