घर मोरे परदेसिया गाने पर बच्ची ने किया जोरदार डांस, दिखाए जबरदस्त मूव्स
Jun 12, 2022, 00:00 AM IST
सोशल मीडिया (social media) एक ऐसा प्लेटफार्म (platform) है जिसके जरिए हर कोई अपना टैलेंट (talent) दुनिया के सामने रखता है. क्या बड़े और क्या छोटे सभी के अंदर टैलेंट कूट-कूट कर भरा हुआ है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल (video viral) हो रहा है. जिसमें एक छोटी सी बच्ची कलंक (kalank) फिल्म के गाने 'घर मोरे परदेसिया पर' (Ghar More Pardesiya) शानदार क्लासिकल डांस (classical dance) करती नजर आ रही है. यह वीडियो इंस्टाग्राम ( instagram) पर tisha_soul2sole ने शेयर( share) किया है.