कुत्तों के झुंड ने 12 साल के बच्चे को बुरी तरह किया घायल
Dec 04, 2022, 00:11 AM IST
Kid injured: कुत्ते द्वारा हमला किए जाने के बाद बलरामपुर जिला अस्पताल से एक 12 साल के बच्चे इम्तियाज को गम्भीर हालत में बहराइच रेफर किया गया. घायल के परिजनों ने बताया कि उसे कुत्तों के झुंड ने बुरी तरह घायल किया है. बच्चे की हालत काफी गम्भीर बनी हुई है. कुत्तों के नोचने के चलते उसके सर में इंजरी हो गयी है.