बचाओ..बचाओ..बचाओ..! कार में युवती की किडनैपिंग का VIDEO VIRAL, जानिए सच्चाई
Nov 06, 2022, 00:01 AM IST
इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में चलती कार में युवती को बंधक बनाने के प्रयास का एक वीडियो तेज़ी से हो रहा है. कार में युवती को जबरदस्ती खींचने का प्रयास किया जा रहा है. जब इस वीडियो की पड़ताल पुलिस ने की तो सामने आया कि कार में बैठा युवक युवती का भाई निकला है. युवती ने कहा कि वो उसका भाई है, और किसी बात को लेकर उसकी लड़ाई हो गई थी. पुलिस ने आज युवती को पूछताछ के लिए थाने में भी बुलाया था, जिसमें उसने बताया कि ये वीडियो मार्च का है. वहीं युवती से जब मीडिया ने सवाल किया तो देखिए उन्होंने क्या किया VIDEO