ऐश्वर्या राय के गाने पर इंडियन आउटफिट में थिरके किली और नीमा पॉल, सोशल मीडिया पर छा गया वीडियो
May 17, 2023, 14:11 PM IST
सोशल मीडिया पर स्टार बन चुके तंजानिया के किली पॉल की भारत में काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है. . जिसका कारण अक्सर उन्हें भारत में ट्रेंड कर रहे बॉलीवुड से साउथ इंडियन फिल्मों के हिट सॉन्ग पर थिरकते देखा जाता है. लेकिन इस बार उन्होंने कुछ अलग किया.बता दें कि वे इंडियन आउटफिट में ऐश्वर्या राय के गाने मेरा दिल पर डांस करते नजर आए.