kili pauls Bhojpuri Dance: तंजानिया के स्टार पर चढ़ा भोजपुरी गानों का बुखार, किली पॉल का दिखा खास अंदाज
Apr 08, 2023, 16:43 PM IST
kili pauls Dance In Bhojpuri song: भोजपुरी गानों का जलवा विदेशों में भी होने लगा है. तंजानिया के सोशल मीडिया स्टार और भाई-बहन की जोड़ी किली पॉल और नीमा पॉल ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इस जोड़ी ने भोजपुरी गाने पर वीडियो बनाकर ये साबित कर दिया है कि भोजपुरी गानों के फैंस की कमी नहीं है. इस बार Kili Paul और Neema paul ने सिंगर नीलकमल और नेहा राज के गाने 'अंगूरे लगबु' पर इंस्टा रील बनाई है.