Kily Paul Chhattisgarhi Video: तंजानिया के किली पॉल को भाया छत्तीसगढ़िया गाना, रील हुई वायरल
kily paul chhattisgarhi video: छत्तीसगढ़ गानों पर अब विदेशी भी रील्स बना रहे हैं. तंजानिया के मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर किली पॉल ने छत्तीसगढ़िया गाने पर डांस करने के साथ ही गाना भा गया है. बस्तरिहा गाने पर उन्होंने रील बनाया जा जमकर वायरल हो रहा है. बता दें इंस्टाग्राम पर इनके वीडियोज को लाखों लोग देखते हैं पीएम मोदी भी इनके फैन हैं.