King Cobra Bathing: हर-हर गंगे करते किंग कोबरा का Video Viral, गर्मियों में ऐसे लिया पानी के मजे
Apr 15, 2023, 11:11 AM IST
King Cobra Bathing: गर्मियां (Summer) आ गई हैं ऐसे में जानवरों के पानी में नहाने के मजेदार वीडियो भी वायरल (Video Viral) होने लगे हैं. ऐसा ही एक वीडियो किंग कोबरा (Kobra) सांप (Snake) का आया है, जिसमें वो ठंडे पानी का मजा ले रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति उसपर ठंडा पानी डालता है और वो उसका आनंद लेता है. आप भी देखें सांप हर-हर गंगे (Har har Gange) का मजेदार वीडियो...