King Cobra BP High: लड़के के डर से किंग कोबरा का बीपी हाई! वीडियो देखकर फूली लोगों की सांसें
Jan 02, 2023, 13:33 PM IST
king cobra BP high: सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक लड़का (dangerous boy) किंग कोबरा के साथ खेल रहा है. कुछ समय के लिए ऐसा लग रहा है जैसे लड़के के डर से किंग कोबरा की सांसे फूल आई हों (sanp sansen phooli). सांप का ये वीडियो अब लोग जमकर शेयर कर रहे हैं. आप भी देखें ब्लैक कोबरा (black kobra) का ये वीडियो...