King Cobra: लड़कियों के हॉस्टल में कोबरा का कब्जा!
Nov 10, 2022, 09:23 AM IST
लडकियों के हॉस्टल में घुसे एक सांप का वीडियो सामने आया है. हालांकि, समय रहते इसका रेस्क्यू कर लिया गया. वीडियो राजस्थान के बारां जिले क बताया जा रहा है. लड़किया दिवाली के छुट्टी में अपने-अपने घर गईं थी, लेकिन जब वापस लौटीं तो उन्होंने देखा की हॉस्टल में सांप घुसा है. इसकी सूचना तत्काल उन्होंने प्रबंधन की दी. इसके बाद सर्पमित्र को बुलाकर उसका रेस्क्यू किया गया. बताया जा रहा है छात्रावास जंगली इलाके में बना है. इस कारण वहां कीट-पतंग घुसते रहते हैं.