King Cobra: बच्ची के स्कूल बैग से निकला किंग कोबरा, फिर बच्चों ने किया कुछ ऐसा...
May 22, 2023, 08:47 AM IST
King Cobra: दतिया में एक छात्रा के बैग से नागिन निकलने से स्कूल में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि बच्ची ने बैग किताब निकालने के लिए खोला तो उसे सांप जैसा कुछ नजर आया, जिसके बाद उसने शिक्षक को सारी बात बताई. टीचर ने तत्काल छात्रा का बैग लिया और कक्षा के बाहर जाकर झटका तो उसमें से दो फीट लंबा सांप निकला. हालांकि, वायरल हो रहा वीडियो कुछ महीने पुराना है. जिसे लोग फिर से शेयर कर रहे हैं.