Durg King Cobra: दुर्ग के सरकारी दफ्तर में घुसा किंग कोबरा, पकड़ने में छूटे पसीने
Jul 06, 2023, 12:43 PM IST
Durg King Cobra: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) के दुर्ग के एक सरकारी दफ्तर में अचानक एक जहरीला सांप घुस गया. सांप की जानकारी मिलते ही दफ्तर में अफरा- तफरी मच गई, इसके बाद आनन फानन में दफ़्तर के सारे सामन हटाये गए और फिर शुरू हुआ सांप को ढूंढने का ऑपरेशन शुरू किया गया. लगभग एक घण्टे की मशक्कत के बाद जहरीले सांप को ढूंढा गया और उसे एक डब्बे में बंद कर जंगल में छोड़ दिया गया.