King Cobra In House: कोरबा की बस्ती में घुसा कोबरा, फन फैलाए घर पर किया कब्जा
Apr 15, 2023, 06:09 AM IST
King Cobra In House: कोरबा के रिसदी बस्ती में एक ग्रामीण के घर उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब लोगों ने कमरे में फन फैलाए बैठे कोबरा को देखा. घबराए लोग जान बचाकर घर के एक कोने में दुबक गए. इसकी सूचना मिलने पर सर्पमित्र मौके पर पहुंचे और सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ा. तब जाकर घर वालो ने राहत की सांस ली.