King Cobra: फड़फड़ाता रहा किंग कोबरा, शख्स ने पूंछ पकड़कर शहर में घुमाया
Nov 13, 2022, 16:33 PM IST
King Cobra के रेस्क्यू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इसमें एक शख्स उसे पकड़ने के बाद उसकी पूंछ पकड़ के सड़क पर आ जाता है. सांप किसी घर में घुस गया था. वीडियो उसे के बाद का है. आप भी देखें वीडियो.