1-2 नहीं शख्स ने पकड़े पूरे 15 खतरनाक किंग कोबरा, फिर एक साथ किया कुछ ऐसा
Oct 27, 2022, 17:11 PM IST
मध्य प्रदेश के विदिशा से एक शख्स का वीडियो सामने आया है. इसमें वो एक साथ 15 खतरनाक कोबरा सांप को जंगल में छोड़ते नजर आ रहे हैं. शख्स का नाम परवेज है और वो इन सांपों को विदिशा के सिरोंज के अलग-अलग स्थानों से रेस्क्यू कर लाया था. सिरोंज में नगर पालिका और वन विभाग में स्नेक एक्सपर्ट न होने से परवेज अपनी जान जोखिम में डालता है, लेकिन उसे इसके बदले कुछ नहीं मिलता. वो लगातार इसके लिए प्रशासन से मदद मागता आ रहा है.