Snake Video: लड़ाई के बादबच्चे के झूले में चढ़ा किंग कोबरा, बनियान में फंसा; फिर हुआ कुछ ऐसा
King Cobra: सोशल मीडिया पर किंग कोबरा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में पहले सांप एक नेवले के साथ खेत में लड़ता नजर आ रहा है. जब थक कर नेवला भाग गया तो सांप पास ही लगे बच्चे के झूले में चढ़ गया. यहां खुद के बचाने के लिए फन भी फैला लिया. आसपास मौजूद लोग उसे भगाने के लिए थाली और डंडे का इस्तेमाल करते हैं फिर भी वह नहीं जाता है. इसके बाद सांप एक बनियान में फंस जाता है. अब वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.