किंग कोबरा सांप को खिलौना समझकर खेल रही लड़की, देखिए हैरान करने वाला VIDEO
Mar 24, 2023, 01:43 AM IST
दुनिया में खतरनाक सांपों (Snake) की अगर बात की जाए तो यकीनन टॉप पर किंग कोबरा सांप (King Cobra snake) सबसे पहले नंबर पर आएगा. लोग तो मामूली सांप से ही काफी डर जाते हैं, फिर अगर किंग कोबरा (kobra saap) सामने आ जाए तो क्या होगा? अब ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक बच्ची बड़े आराम से किंग कोबरा सांप के साथ खेल रही है. देखिए Video