जवान की बंदूक पर आकर खड़ा हुआ किंग कोबरा सांप,देखिए फिर क्या हुआ VIDEO
May 05, 2023, 09:00 AM IST
सोशल मीडिया पर सांपों (Snake video) के वीडियो काफी तेजी से वायरल होते हैं, और अगर सांपों में सबसे खतरनाक किंग कोबरा (KIng cobra snake) हो तो क्या कहने.. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक किंग कोबरा सांप एक आर्मी जवान की गन पर आकर खड़ा हो जाता है. हालांकि जवान उससे डरता भी नहीं और अपनी बंदूक ताने हुए रखता है. वीडियो कहां का है इसकी पुष्टि तो नहीं हो पाई है. लेकिन ये वीडियो काफी वायरल है. VIDEO