Cobra Like Bamboo: बांस के डंडे सा खड़ा हो गया किंग कोबरा, आंखें मींजने लगे लोग
King Cobra Stood Like Bamboo Pole: खतरनाक सांप किंग कोबरा (King Cobra) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो किसी खेत में बांस की तरह डंडे सा खड़ा हुआ है. वीडियो को देखकर कई लोग सहमें और परेशान हो गए. वहीं कुछ लोगों को ये भरोसा ही नहीं हुआ की वो सांप है. ये किसी फिल्म के ग्राफिक्स जैसा दिख रहा है.