Saap Ka Video: बांस के डंडे सा खड़ा हो गया King Cobra, फिर हुआ ऐसा कि आंखें मींजने लगे लोग
Apr 30, 2023, 09:34 AM IST
King Cobra stood like bamboo: सभी सांपों में सबसे खतरनाक सांप माने जाने वाले किंग कोबरा (King Cobra) का एक वीडियो फिर सामने आया है, जिसमें वो खेत में बांस के डंडे सा खड़ा हो जाता है. वीडियो को देखकर कई लोग सहमें और परेशान से हो जाते हैं. वहीं कुछ लोगों को ये भरोसा ही नहीं हुआ की वो सांप है. ये किसी फिल्म के ग्राफिक्स जैसा दिख रहा है. आप भी देखें Saap Ka Video