इस कोबरा ने सेकंडों में पी लिया गिलास से इतना पानी! दंग रह गए लोग
King Cobra Video: सोशल मीडिया पर सांप का एक पुराना वीडियो वायरल (Snake Viral Video) हो रहा है. जिसमें सांप सेकेंडों में एक गिलास से पानी (Snake drinks water from a glass) पी जाता है. इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं. बता दें कि इस वीडियो (Saanp Ka Viral Video) को इंस्टाग्राम पर माइक रिचर्डसन नाम के यूजर ने शेयर किया है.